Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक तेरा प्यार बस याद रहे बाकी सब धुंधला जाए एक त

एक तेरा प्यार  बस याद रहे
बाकी सब धुंधला जाए 
एक तू ही बस मेरा खास रहे
बाकी बस अनजान रह जाए
एक तेरी बात समझ में आए मुझे
बाकी सबकी तो हम सुन भी न पाए
कुछ याद रखने को पीछे है भी नहीं
जो था बस एक बुरा सपना सा था
तो जो है अभी वही बस मेरा है
तो बुरे सपने को क्यूं यादों में भी लाए
ऐसी बातों को तो अच्छा है 
हम भूल ही जाए 
हम भूल ही जाए

©गुमनाम.....
  #धुंधला