देखा जाए,तो सब सुकून की तालाश में भटकते थे, अब वक़्त मिला है तो सुकून से आपनी जिंदगी जी कर के तो देखिए... चैन से सोने का वक़्त नही ढूंढ पाते थे, अब वक्त मिला है तो अपनी नींद पूरी कर के तो देखिए.. अपने सपनो के पीछे दिन भर भागा करते थे, अब वक्त मिला है,तो अपने ही सपनो को पिरो कर के तो देखिए... यू तो हर दिन दोस्तो की कहानियां या किस्से सुनते थे, अब वक्त मिला है तो,अपनो के साथ कुछ पल बातचीत कर के तो देखिए.. #yqbabachallenge #yqbaba #yqquotes #yqdada #yqdidi #yqtales #yqfeeling