सागर में गोता लगाओ, तो सीप ढूंढ लाओगे, प्रश्न में खो जाओ, जवाब जान जाओंगे, नदी में कूद जाओ , किनारे तक अवश्य आओगे, खुद में डूब जाओ, तो ईश्वर स्वयं में समाहित पाओगे, बंधू ! किसी सिद्धी के लिए गोताखोर होना जरूरी है, वह डरता नहीं है बहने से, डूबने से, गहराइयों में खोने से, वह तो डरता है, धर्म का पथ छोड़ने से, क्योंकि ये भक्त कहता है, अष्टसिद्धि होने के लिए तो बस श्री राम होना जरूरी है । - सफल शांडिल्य ' दृष्टिकोण ' शीर्षक :- " गोताखोर बना दो, ए ! भगवन " राम नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻😇। #drishtikon #safal #ramnavami2020 #hindilover #motivation #fbwriters #instawriters