कोई साथ रहे ना रहे तुम खुदके साथ रहना, कोई बात करे ना करे तुम खुदसे बात करना, क्यों देखना है औरों में सबकुछ तो तेरे अंदर है नदी-सा चल,तू समंदर है!! कोई साथ रहे ना रहे तुम खुदके साथ रहना, कोई बात करे ना करे तुम खुदसे बात करना, क्यों रोकना है गैरों को तेरा मन भी तो दर्पण है, तेरा लक्ष्य तुझे अर्पण है!! @Vimla Choudhary ©vks Siyag #motavitonalpoems #positivequotes #positivevibes #motavitonal #poatryhindi#VimlaChoudhary#Vkssiyag