White क़रार खोने से पहले क़रार खो देना तमाम उम्र रुलाता है प्यार खो देना सुनो कि रहनुमा एक ऐसा हमने ढूँढ़ा है जिसे है आता फ़कत रह-गुज़ार खो देना कि आँखें आँखे कहाँ रहती हैं वो जिनको पड़ा हो कमसिनी में ही ख़ुमार खो देना बताता हूँ तुम्हें मैं अपनी इक बुरी आदत– हो जिसको पाना उसे बार-बार खो देना शब-ए-विसाल मुझे इसलिए गवारा नहीं पड़ेगा यार तेरा इंतज़ार खो देना ©Ghumnam Gautam #Sad_shayri #इंतज़ार #कमसिनी #ghumnamgautam