White सादगी हमारी अमिट धरोहर,विनम्रता हमारी पहचान है। बदले की आग नहीं रखते,दोस्तों से दुश्मनी नहीं करते, आँखें सब पर हमारी समान है,विनम्रता हमारी पहचान है । रुक जाते हैं हर चाह के आगे,झुक जाते हैं हर राह के आगे, जहाँ चाह वहाँ राह हमारी तान है,विनम्रता हमारी पहचान है । प्रेम का गीत हम गाते हैं,मन का प्रीत हम सुनाते हैं, मन मंदिर है दिल हमारी दुकान है,विनम्रता हमारी पहचान है । ©ANIL KUMAR,) #Poetry #hindipoetry #anilkumar #anil_quotes #मेरीलेखनी✍️(अनिल कुमार)