Nojoto: Largest Storytelling Platform

रिमझिम ये बारिशें सुनो क्या कहती है, इस तरह क्यों

रिमझिम ये बारिशें सुनो क्या कहती है,
इस तरह क्यों मुझसे तू दूर रहती है।
दिल में धड़कती है तू धड़कनो की तरह,
मेरी साँसों मे भी तू सासों सी बहती है।

आ जाओ करीब तो क्या बात हो जाए,
और खुशनुमा ये बरसात हो जाए।
मेरे लिए तो जैसे सौगात हो जाए,

और खुशनुमा ये बरसात हो जाए....

जब से मिली है तू मुझे, छाई एक खुमारी है।
कम होती नहीं एकपल भी, कुछ ऐसी बेकरारी है।
अब कुछ भी नहीं मेरे लिए ये जहाँ है,
तेरे आगे बेवजह हो गई ये दुनिया सारी है।

शामिल तू हो जाए मेरी जिंदगी में,
तो हसीं हर दिन और रात हो जाए।

आ जाओ करीब तो क्या बात हो जाए
और खुशनुमा ये बरसात हो जाए।

©Aarzoo smriti
  #रिमझिम