Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐसे भी कोई रूठता है क्या बना कर तक

White ऐसे   भी   कोई   रूठता   है   क्या
बना कर तकदीर सफ़र में छोड़ता है क्या
कहुं  कैसे  तुम्हारे  बिना  कुछ  नही  मैं
क्योंकि हर बार यही तो दोहराता हूं मैं

अब मान भी जाओ,,,,,,,,
,,,,,,,,,,,,,,ना यूं सताओ
वरना रो देगें हम,,,,,,,,,,,
फिर कितना भी चुप कराओ
चुप ना होगे हम,,,,,,,,,,

ये धमकी नही नेह बंध है मां-पापा
ये अनुबंध नही प्रेम है मां-पापा
गलतियां सिर्फ गलतियों से हो जरूरी नही
इस बार आप से कभी ना दूर जाने का है इरादा।

बहुत कष्ट उठाएं है आपने हमारे लिए
ये तो छोटी सी कोशिश की है पापा
आप के अरमानों को पूरा करने की
छोटी सी शुरुआत  की है मां-पापा

अब तो मुझे गले से लगा लो मां
अब तो अपना आशीर्वाद दो पापा
अब ना रूठना इस तरह
नही तो मै कभी संभल ना पाऊंगा
अलफ़ाज मेरे✍️🙏🙏

©Ashutosh Mishra #love_shayari 
ऐसे भी कोई रूठता है क्या
#ऐसे-भी
#मां-पापा
#आशुतोषमिश्रा AbhiJaunpur चाँदनी Dear Zindagi R... Ojha Niaz (Harf)