जोधपुर....सूर्यनगरी, हर रोज़ जहां लाखों विदेशी पर्यटक आते है और देश के धरोहरो का दर्शन करते और हमारी संस्कृति को अपनाते और सम्मान करते है, सिर्फ खूबसूरत ,स्वच्छ शहर से ही नही है इसकी पहचान इसकी पहचान यहां की मेहमान नवाज़गी,खातिरदारी, अतिथि देवो भवः और वासुधैव कुटुम्बकम जैसे भारतीय मंत्रो ,सभ्यताओं का निर्वाहन करने से है, यहां का परिधान स्वयं में एक अलग पहचान रखता है.... क्या बखान करें हम शब्दों में "आप स्वयं पधारों म्हारे देश- और दावा है इसका बखान स्वयं आप करोगे..!! #खम्मा घणी....राम -राम सा....🙏🙏🙏 -@आक्रोश(#स्वीकार) # आईये ...जोधपुर....राजपूताना की आन ,बान ,शान है यह, और रामायण कालीन....लंकेश रावण की ससुराल "मण्डो़र" भी यही है... अनेको इतिहास,और संस्कृति को संभाल कर रखा हमारे जोधपुर ने..!!