Nojoto: Largest Storytelling Platform

लिखूं तो क्या लिखूं तेरे ख्यालों में खोई रहूं। न

लिखूं तो क्या लिखूं तेरे ख्यालों में खोई रहूं। 
न  दिन का सुकून, ना रात का ख्याल है।
साजन तेरी बाहों में आने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।

गुमनाम मोहब्बत को बे-नाम ना करना।
कसम है साजन मुझे अधूरा न करना। 
तेरी चाहत में मैं जान कुर्बान कर दूं।
तेरी बाहों में आकर सांसो को फना कर दूं। 

इजहार मोहब्बत बयां करती है तेरी मेरी कहानी, 
ना कुछ कर सके तो जुबान पर होगी सबकी तेरी मेरी कहानी। 
रूह में उतर जाऊं तेरी, तुझी में फना हो जाऊं। 
साजन तू कहे तो तेरे लिए मैं अपनी जान कुर्बान कर जाऊं।

©writer Sunita. #UskeHaath  शेरो शायरी लव शायरी #नोजोटो #no
लिखूं तो क्या लिखूं तेरे ख्यालों में खोई रहूं। 
न  दिन का सुकून, ना रात का ख्याल है।
साजन तेरी बाहों में आने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।

गुमनाम मोहब्बत को बे-नाम ना करना।
कसम है साजन मुझे अधूरा न करना। 
तेरी चाहत में मैं जान कुर्बान कर दूं।
तेरी बाहों में आकर सांसो को फना कर दूं। 

इजहार मोहब्बत बयां करती है तेरी मेरी कहानी, 
ना कुछ कर सके तो जुबान पर होगी सबकी तेरी मेरी कहानी। 
रूह में उतर जाऊं तेरी, तुझी में फना हो जाऊं। 
साजन तू कहे तो तेरे लिए मैं अपनी जान कुर्बान कर जाऊं।

©writer Sunita. #UskeHaath  शेरो शायरी लव शायरी #नोजोटो #no