Nojoto: Largest Storytelling Platform

हर सुबह घर की मुंडेर पर दस्तक देती चीं-चीं कर ख़ूब

हर सुबह घर की मुंडेर पर दस्तक देती
चीं-चीं कर ख़ूब शोर मचा मुझे जागती 
इधर-ऊधर ताक़-झाँक करती
मिल जाएँ खाने को जो कुछ भी
नन्ही-नन्ही चोंच से बड़े इत्मीनान से दाने चुगती
ज़रा-सी आहट सुनकर फुर्र से ऊँची डाल पर जा बैठती
साथ हमारा ख़ूब भाता उसे,
छत-छज्जे पर बनाती आशियाना
प्रकृति की ख़ूबसूरत रचना यह
"गौरैया" के नाम से है जानी जाती।
आइये आज हम सब प्रण लें
इस प्यारी-सी पंछी की हिफाज़त का बीड़ा उठाएँ 
तपती गर्मी में घर-आँगन में इसके लिए खाना और पानी रखें।

©नेहा ईश्वर #savesparrow
हर सुबह घर की मुंडेर पर दस्तक देती
चीं-चीं कर ख़ूब शोर मचा मुझे जागती 
इधर-ऊधर ताक़-झाँक करती
मिल जाएँ खाने को जो कुछ भी
नन्ही-नन्ही चोंच से बड़े इत्मीनान से दाने चुगती
ज़रा-सी आहट सुनकर फुर्र से ऊँची डाल पर जा बैठती
साथ हमारा ख़ूब भाता उसे,
छत-छज्जे पर बनाती आशियाना
प्रकृति की ख़ूबसूरत रचना यह
"गौरैया" के नाम से है जानी जाती।
आइये आज हम सब प्रण लें
इस प्यारी-सी पंछी की हिफाज़त का बीड़ा उठाएँ 
तपती गर्मी में घर-आँगन में इसके लिए खाना और पानी रखें।

©नेहा ईश्वर #savesparrow