Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो आज़ बताते है चौधरी कौन होते है । 1. चौधरी वो ह

चलो आज़ बताते है चौधरी कौन होते है ।

1. चौधरी वो होते है जिनका दिल बड़ा होता है जो गांव में किसी को दूध, लस्सी  देने से मना नही करते और जब भूमिहीन उनके खेतों से अपने ज्वार, बरसीम की पुली काट लेते है कुछ नही कहते ।

2. चौधरी वो होते है जो गाव के गरीब की बेटी का ब्याह हो तो सारे गांव की औरत अपने सन्दूक से  सूट और पैसे इक्खठे करके बेटी को ब्याह देते हैं ताकि बेटी के बाप पर जोर ना पड़े ।

3. चौधरी वो होते है,जब गांव में गुटों की लड़ाई हो जाये  तो बीच-बचाव करके फैंसला करवाएंगे और लोगो के साथ थाने , पुलिस तक जाके मदद करेंगे ।

4. चौधरी वो होते है , जो दिल से सबकी मदद करते हौ और दिल मे काला नही रखते , जो सबकी बहन, बेटी को अपनी मानते है ।

5. चौधरी वे होते है,जिसकी माँ छाती चौड़ी करके बेटे ने बॉर्डर पर भेज दे है, जो शहादत देते है ।

 6. चौधरी मेहनतकश  किसान और देशभक्त बहादुर जवान होते हैं ! 

7. चौधरी  वे होते है जो आज भी गेहूं अनाज घर मे , ठेके में डालने से पहले, अनाज की बोरी गरीब को देते है ताकि उनके परिवार भी पल सके । 

8. माँ-घर के अन्दर मुखिया होती हैं  वृध आश्रम मे किसी चौधरी की माँ नही मिलेंगी!

ये संस्कार और चौधराहट खून में होती है ,राजनीति में नही ।

सत्ता बदलने से ,चौधरी या चौधर पर फर्क नही पड़ना । चौधर तो भाईचारे की होती है और चौधरी नाम हैं न्याय समता बांधुत्व , मानवीय मुल्यो की भावना का , ना की फिल्मी परदे पर,दिखाये जाने पर क्रूरता से भरे किरदार का !

और हाँ ,चौधरी केवल जाट ज़ाति से बंधा नही , चौधराहट  सिर्फ किसान ज़ाति से होती हैं लूटेरे पूजारी-दरबारी-व्यापारी से कभी नही ! हर उस जाति के लोग जो सामाजिक , प्यार बाटने वाले, मदद करने वाले और पंचायती होते है, जो मन और कर्म से  चौधरी होते  है ।

©R S Group gurgaon