Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंद्रमा और संतोष चन्द्रमा एक comforf Zone में रहने

चंद्रमा और संतोष
चन्द्रमा एक comforf Zone में रहने वाला ग्रह है। ये जिस भी
भाव मे बैठा होता है उसके अनुसार अपना एक ( सुविधा क्षेत्र)
बना देता है और अगर उस भाव के अनुसार फरलों में कमी रही तो
चन्द्रमा रूपी मन बड़ा विचलित एवं बेवजह की चिंता करने लग
जाता है। देखिए आसान भाषा में कहूँ तो चंद्र स्त्री ग्रह हैं वह रिस्क
कम लेना चाहता है उसे जिंदगी में ज्यादा Ups dnd down,
पसंद नही है। जैसे - अगर ये लग्न में बैठा है तो व्यक्ति खुद के प्रति
बहुत सोचता है तथा अपने उसने जीने के कुछ आयाम (लक्ष्य)
स्थापित किये होते है और उसके लक्ष्य अनुसार अगर जीवन नही
चल रहा होता हैं तो व्यक्ति बेवजहा की चिंता करने लग जायेगा।
जैसे अगर ये धन भाव मे बैठा है तो ऐसे व्यक्ति अपनी वाणी,
परिवार और धन के लिए कुछ पहले ही आयाम स्थापित करे रहते है।
और अगर व्यक्ति अनुसार उसके धन भाव के फलो में कमी रही तो
व्यक्ति फिर मन भटकायेगा और बेवजह परेशान होगा। यह चन्द्रमा
की नेचुरल स्वभाव के अनुसार होता ही हैं सैटिस्फैव्शन की कमी
उसमें रहती ही हैं इसमे ज्यादा चिंता करने की बात नही हैं।
(12 भावों से ऐसे ही विचार करें)

©KhaultiSyahi
  #Wochaand #moon #chandradosh #astrology #Life_experience #khaultisyahi 𖨆 #love #moonphases #Horoscope #think  and read again ☻