Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तन पर लगे निशान वक्त के साथ भर जाते है लेकिन

White तन पर लगे निशान
वक्त के साथ भर जाते है
लेकिन मन पर लगे निशान
कभी नही मिटते,
इंसान अपनी जिंदगी में
कितना भी व्यस्त हो जाएं
उसका खाली वक्त
एक कोने में सिमटा रहता है,
उसके होंठो पर
खिलखिलाती हंसी तो
थिरकती रहेगी
लेकिन आंखो के भीतर
एक उदासी जमा हो जाएगी,
उसे याद रखने वाली
जरूरी बातें भी
याद आने का वक्त नहीं मिलेगा,
लेकिन कुछ यादें जहन को टीसती रहेंगी..,
वक्त आदतन
चीजों को सयमित कर देगा
मगर इंतजार अपनी जगह ढीठ बना बैठा रहेगा,
कुछ लोग कुछ बातें कुछ वक्त इंसान
अपनी जिंदगी में कभी नहीं भूलता है,
उनकी भरपाई
कभी नहीं हो सकती, एक बेहद खुशमिजाज
इंसान भी खामोशी का एक सिरा पकड़ लेता है
और फिर अंदर ही अंदर
दफन होता रहता है...

©Andy Mann
  #वक़्त 
.
.
.
.
.
. MoHiTRoCk F44  ɴᴀᴅᴀɴ_______ᰔᩚ________√  Miss Anu.. thoughts  KK क्षत्राणी  Niaz (Harf)  Sangeet...