ये कोई नई बात है क़तार में हिंदुस्तान ये कोई नई बात है पैदा हुए तो अस्पतालों मे क़तार बड़े हुए तो स्कूल में क़तार ये कोई नई बात है युवा हुए तो रोज़गार में क़तार रोज़गार में प्रमोशन की क़तार ये कोई नई बात है कोर्ट में केस की क़तार रेल में टिकट की क़तार ये कोई नई बात है देश में बेरोज़गारों की क़तार सड़कों पे गाड़ियों की क़तार ये कोई नई है शादी में कवारों की क़तार घरों में बच्चों की क़तार ये कोई नई बात है मंदिर में दर्शन की क़तार हज में नम्बर की क़तार ये कोई नई बात है राजनीति में धोखे की क़तार जनता मे उम्मीदों की क़तार ये है परिवर्तन कि क़तार कुछ तो नई बात है जिसमें कुछ आशा है कुछ उम्मीदें है कुछ नए भारत के सपने है ये क़तार है विरासत में कुछ दे कर जाने की ये है नई पीढ़ी की क़तार, अंधेरों में उजालों की क़तार ये है इक्कीसवी सदी की क़तार, ये नई बात है समय बदल रहा है भारत बदल रहा है #BharatvarshRedefine ©Rahul Dayal #hindi_poetry #Nojoto #nojotohindi