Nojoto: Largest Storytelling Platform

आर्यभट ने शुन्य दिया । पूरे विश्व मे ऊचा नाम किया

आर्यभट ने शुन्य दिया ।

पूरे विश्व मे ऊचा नाम किया ।



ऋषियो कि सौगात ।

आयूर्वेदा और योगा ने मिलकर काम किया ।

हर झख्म को मरहम दिया .



हम उस देश के वासी है जहाँ तिरंगा लेह राता है ।

कभी मत झुकना सिखाता है ।

भरत राजा  के नाम प़र इस देश का नाम भारत पड़ा ।

भगत सिंग कि सौगात कि भारत है आजाद ।

कितनो ने कुर्बानी दी ।

तब हमे आजादी मिली ।

गांधी नेहरूू अम्बेदकर पटेल का है ये देश ।

गंगा जहा प़र बेहती है ।

कभी मत रुकना कहती है ।

जय हिन्द ।

जय भारत ।

©Author Shivam kumar Mishra
  #IndiaLoveNojoto #Nojoto 
#Hindi #desh #bharat