Nojoto: Largest Storytelling Platform

कब तक नाच नचायेगा,तू मुझको ता ता थैया। नैया मेरी ड

कब तक नाच नचायेगा,तू मुझको ता ता थैया।
नैया मेरी डूब रही है,मुझको बचालो खिवैया।।
टूट टूटकर जीने से,हँसकर मरना अच्छा है ।
क्यों मुझको रोने छोड़ दिया, ओ मेरे कृष्ण कन्हैया।।
मेरी किश्ती बीच भँवर है,नजर नही कुछ आता है।
दूर दूर तक संकट फैला, प्रभु मेरी बचा लो नैया।।
इक तेरा नाम सच्चा है,सारा जग इसको माने है ।
क्यों दूर खड़ा हँसता है ,आ लाज बचा दो कन्हैया।।

©Shubham Bhardwaj
  #janmaashtami #कब #तक #नाच #नचायेगा#ओ#मेरे #कृष्ण #कन्हाई