Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक तुझें बनाने को उजड़ गया मैं , ग़म के हर राह पर

इक तुझें बनाने को 
उजड़ गया मैं ,

ग़म के हर राह पर आगे 
बढ़ गया मैं !

इक तारीख़ मुकर्रर हुई थी
 मेरी फाँसी की ,,

तेरा मंगलसूत्र देखकर पहले ही फाँसी पे 
चढ़ गया मैं..!!

- अरुन आर्या

©- Arun Aarya
  #Faansi #फाँसी