Nojoto: Largest Storytelling Platform

नेट नहीं चलने का, हाथ अजी मलने का, पोस्ट नहीं दिखन

नेट नहीं चलने का,
हाथ अजी मलने का,
पोस्ट नहीं दिखने से,
आपका फायदा है।

दिया ही अगर गाली,
कह दिया साला-साली,
पिटाई भी नहीं होगी,
  अपना वायदा है।

भूल अभी रहे रिश्ते,
जानते नहीं नमस्ते,
नेट गया मिलाएगी,
सुन्दर कायदा है।

नेट जब ना चलेगा,
मन ये नहीं छलेगा,
कायदा में वो आएगा,
जो भी  बेकायदा है।

नेट हमें लुटवाए,
 घर-द्वार बँटवाए,
न यह समझे कोई ,
बना हुआ प्यादा है।

नेट नहीं यदि रहे,
आँख नहीं कष्ट सहे,
पापकर्म भी खतम,
फायदा जायदा है।

नेट की यह महिमा,
अपनी भूले गरिमा,
नेट के यहाँ कारण,
गौण भी मर्यादा है।

नेट ने किया पागल,
पुरुषार्थ भी घायल,
काम-काज भूले सब,
रोग यह पैदा है।









़

©Bharat Bhushan pathak
  #network #chhandgyaan #Comment #nojatohindi #nojoto