Nojoto: Largest Storytelling Platform

हम अपने फोन को चलाकर जितना आनंद और सुख प्राप्त करत

हम अपने फोन को चलाकर जितना आनंद और सुख प्राप्त करते हैं चलिए मानलिया वह सुख हमें आनंद प्राप्त कराता है
लेकिन फोन की अंदर की दुनिया में हम इतना मसरूफ होते जा रहे हैं कि  हमारा ,हमारी बाहरी दुनिया से संपर्क टूटता जा रहा है
स्मार्टफोन की लोकप्रियता इतनी अधिक हो चुकी है कि आज हमारे देश के हर घर में बच्चे बच्चे के हाथ में आपको फोन दिख जाएगा
परंतु हमें इतना ज्यादा मशरूफ भी नहीं होना है इस फोन मैं की हम बाहर के लोगों को ही भूल जाएं कहने का तात्पर्य है कि हमारा और बाहरी दुनिया का संबंध फीका पड़ जाए
आप फोन अवश्य चलाएं परंतु फोन को कभी भी अपने ऊपर हावी ना होने दें

©"pradyuman awasthi"
  #संपर्क