Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमको देखा तो हमने अपना नजरिया बदल डाला, अपनी बेट

 तुमको देखा तो हमने अपना नजरिया
बदल डाला,
अपनी बेटी को यही सिखाया..!!

अपनी मेहनत को आदत बना लो,
और मुट्ठी में सफलता की चाभी थाम लो।। 

अनेकों रिश्ते एक साथ निभाती है,
वो जब मैदान में उतारकर अपना हुनर दिखाती है।।

मानो अपनी परछाई की छाप छोड़ जाती है,
वह बेटियां हैं; 
जो घर और बाहर दोनों की रौनक बन जाती है ।।

©I_surbhiladha
  #mypictureaswallpaper #isurbhiladha #life #Happiness #Betiyan #beti #zimadari #yqdidi #Hindi #motivatation