Nojoto: Largest Storytelling Platform

साल के इस अंतिम दिन पर आशा करता हूं कि इस महामारी

साल के इस अंतिम दिन पर आशा करता हूं कि इस महामारी के दौरान सुरक्षित रहें , जानता हूं कि काफी उतार चढ़ाव भी आए पर सभी ने जिस साहस और मजबूती से इस साल का सामना किया वो काबिले तारीफ है, इस महामारी में कई घर सुने हो गए पर हम सब खुशनसीब है कि भगवान् की दया और बड़ों के आशीर्वाद से सुरक्षित रहें, इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया शायद इतना सब जो हम नहीं सीख पाते, अपनों की पहचान कराई, आत्मनिर्भर बनाया, और इतनी शक्ति और सहनशीलता दी कि अब हम हर बुरे वक्त और परिस्थिति का डटकर सामना करने में सक्षम है इस साल को नकारात्मकता से देखोगे तो लाखों बुराइयां है परन्तु कुछ अच्छाइयां भी सीखने को मिली है ,एक दूसरे की मदद करना सीखे है, मानवता फिर से जिंदा हुई, कई बड़ी हस्तियों के चेहरे सामने आए ,जिन्हें आप अपना आदर्श मान रहे थे वो आज कुछ और निकले , जो जनता के पैसों पर पलते है उन्होंने हर एक जन से रिश्ता ही तोड़ दिया और कुछ ऐसे भी महापुरुष थे कि जिन्होंने जी जान से जन जन की सेवा की तो वक्त कैसा भी हो ,लोग कैसे भी हो हमें हमेशा सकारात्मकता से सोच विचार करके आगे बढ़ते रहना होगा जिससे हमारा व्यक्तित्व ओर भी निखरेगा , इस साल को अलविदा कहने से पहले मै इतना ही कहूंगा कि जिन्होंने भी मेरी या देश के हर नागरिक की मदद की उन्हें तहे दिल से धन्यवाद और जो मदद कर रहे है या करना चाहते है उन्हें  शुभकामनाए यदि मैंने किसी भी अपने मित्र,रिश्ते नातेदार का दिल दुखाया हो तो तहे दिल से माफ़ी चाहता हूं कोशिश करे बीते वक्त को भूल कर नए जीवन के साथ नए साल का स्वागत करें और खुशियां बांटे ।
मेरे सभी चाहने ❤️ वालो को आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए और बधाई 🙏
जीवन तो एक संग्राम है जिसे जीत कर जाना है,
हर वक्त एक मुसाफ़िर को रण छोड़ कर जाना है,
देखो कितने वीर खड़े है मौत की इस रण भूमि पर, 
घवरा मत ए इंसान इस ओर जवानी तो उस और तेरा ज़माना है ।

©Iamsannikumar #iamsannikumar 

#bye2020
साल के इस अंतिम दिन पर आशा करता हूं कि इस महामारी के दौरान सुरक्षित रहें , जानता हूं कि काफी उतार चढ़ाव भी आए पर सभी ने जिस साहस और मजबूती से इस साल का सामना किया वो काबिले तारीफ है, इस महामारी में कई घर सुने हो गए पर हम सब खुशनसीब है कि भगवान् की दया और बड़ों के आशीर्वाद से सुरक्षित रहें, इस साल ने हमें बहुत कुछ सिखाया शायद इतना सब जो हम नहीं सीख पाते, अपनों की पहचान कराई, आत्मनिर्भर बनाया, और इतनी शक्ति और सहनशीलता दी कि अब हम हर बुरे वक्त और परिस्थिति का डटकर सामना करने में सक्षम है इस साल को नकारात्मकता से देखोगे तो लाखों बुराइयां है परन्तु कुछ अच्छाइयां भी सीखने को मिली है ,एक दूसरे की मदद करना सीखे है, मानवता फिर से जिंदा हुई, कई बड़ी हस्तियों के चेहरे सामने आए ,जिन्हें आप अपना आदर्श मान रहे थे वो आज कुछ और निकले , जो जनता के पैसों पर पलते है उन्होंने हर एक जन से रिश्ता ही तोड़ दिया और कुछ ऐसे भी महापुरुष थे कि जिन्होंने जी जान से जन जन की सेवा की तो वक्त कैसा भी हो ,लोग कैसे भी हो हमें हमेशा सकारात्मकता से सोच विचार करके आगे बढ़ते रहना होगा जिससे हमारा व्यक्तित्व ओर भी निखरेगा , इस साल को अलविदा कहने से पहले मै इतना ही कहूंगा कि जिन्होंने भी मेरी या देश के हर नागरिक की मदद की उन्हें तहे दिल से धन्यवाद और जो मदद कर रहे है या करना चाहते है उन्हें  शुभकामनाए यदि मैंने किसी भी अपने मित्र,रिश्ते नातेदार का दिल दुखाया हो तो तहे दिल से माफ़ी चाहता हूं कोशिश करे बीते वक्त को भूल कर नए जीवन के साथ नए साल का स्वागत करें और खुशियां बांटे ।
मेरे सभी चाहने ❤️ वालो को आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाए और बधाई 🙏
जीवन तो एक संग्राम है जिसे जीत कर जाना है,
हर वक्त एक मुसाफ़िर को रण छोड़ कर जाना है,
देखो कितने वीर खड़े है मौत की इस रण भूमि पर, 
घवरा मत ए इंसान इस ओर जवानी तो उस और तेरा ज़माना है ।

©Iamsannikumar #iamsannikumar 

#bye2020