Nojoto: Largest Storytelling Platform

कैसे बताऊं कैसा हूं मैं अश्कों से तुम पढ़ लेना बू

कैसे बताऊं कैसा हूं मैं 
अश्कों से तुम पढ़ लेना
बूंदे गिरी होगी खत में 
उन बूंदों से चख लेना
कैसे बताऊं.....
मैं तेरा तूं मेरी धड़कन 
जो दिल आए कह देना 
पढ़ करके ये याद रहे 
मां के चरण में रख देना 
कैसे बताऊं....
घर छूटा तो सब कुछ रूठा 
बस इतना ही समझ लेना 
शब्द नहीं मैं "सूर्य" हूं उनमें 
जितना चाहो मथ लेना 
कैसे बताऊं....

©R K Mishra " सूर्य "
  #चिट्ठी  Pragati Tiwari Rama Goswami अभिलाष द्विवेदी (अकेला ) एक अनपढ़ शायर भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन # musical life ( srivastava )