Nojoto: Largest Storytelling Platform

गम के लगे मेलों में मैं खुशियां कहाँ से लाऊँ, आस

गम के लगे मेलों में 
मैं खुशियां कहाँ से लाऊँ, 
आस नहीं है जीत की 
विश्वास कहाँ से लाऊ,
खुदसे हार बैठा 
अब जीत कहाँ से पाऊं, 
बैठा था किस्मत भरोसे 
अब खुदको कैसे बताऊं 
की ना बैठूं मैं उस किस्मत भरोसे
 जो कभी ना काम आयेगी 
क्योंकी आखिर तो एक दिन 
मेरी मेहनत ही मेरी किस्मत बनेंगी
 और मेरा जुनून ही मेरी जीत !

©–Muku2001
  #alone #SAD #Emotion #Quote #Nojoto #luck #muku2001 #मेहनत #किस्मत  #Life