Nojoto: Largest Storytelling Platform

तरसते थे राम सीता तुम्हें तुम सीता को समझते थे राम

तरसते थे राम
सीता तुम्हें तुम सीता को समझते थे राम
दो जोड़ी आँखों से महासागर बरसते थे राम
अहल्या का उद्धारक क्रूर नहीं हो सकता है 
इतिहास जानता है तुम बहुत तरसते थे राम
वस्त्रों की सलवटें संवार दे नाजुक उँगलियाँ
महल से निकलने से पहले ठहरते थे राम
धरा से महाप्रयाण को कितने उत्सुक थे
 तुम बिन सीता जिंदगी के लम्हे अखरते थे राम
प्रथम दर्शन, धनुष भंग, निर्वासन संग 'मधु'
रोते रोते खट्टी मीठी यादों से गुजरते थे राम

सौरभ अनिकेत शर्मा

©Adhïťãjīvăn kï
  #NojotoRamleela 
#Sita 
#Ram 
#siyaram 
#Love