White प्यार की कसमें खाने से पहले l ईजाजत ले लो जमाने से पहले ll होगा कैसे गुजारा बिन तेरे, ये सोचना था जाने से पहले l पुराने रिश्तों को इक बार छू लेना, नए नए रिश्ते बनाने से पहले l तूफानों से लड़ने का हौंसला रखना, हवाओं में महल बनाने से पहले l कम से कम सौ बार जरूर सोचना, अपने राज़ किसी को बताने से पहले l घाव खाकर भी चुपचाप रहना है, कायदे सीखो, रिश्ते निभाने से पहले l किसी एक का जीवन संवार देना, इस दुनिया से जाने से पहले l ईंट ईंट जोड़कर ईमारत बनती है, दो पैसे बचाना सीखो उड़ाने से पहले l धरती के पेड़ पौधों को बचा लो, चांद पर पौधे लगाने से पहले ll --------------------------- September 2024 ©Dimple Kumar #कुछ_लफ्ज़ #पाप_का_घड़ा #कोई_आप_सा #काम_काज #डायरी_के_पन्ने #अधूरी_तमन्ना #कुछ_हम_कहें #कुछ_तुम_कहो #D_arpan #कुछ_रिश्ते शायरी हिंदी में हिंदी शायरी खूबसूरत दो लाइन शायरी शायरी लव रोमांटिक शेरो शायरी