मैं शब्द नही जज्बात लिखता हूं, गमों से बीता कल , ख

मैं शब्द नही जज्बात लिखता हूं,
गमों से बीता कल , खुसियो से भरा आज लिखता हूं,
गिरे थे रात आंसू जो कागज पर,
बना कर स्याही उन्हे कुछ खास लिखता हूं,
मैं शब्द नहीं जज्बात लिखता हूं।।

©Kumar Akshay 
  #PenPaper #jajbate_e_ishq #Pain_in_Pen
play