जब मैं कहता हूं, 'उत्सव मनाओ' तो इसका अर्थ है कि खुश होना है, जब कोई उदास है तो उत्सव कैसे मना सकता है? मैं यह नहीं कह रहा कि उत्सव मनाने के लिये खुश होना आवश्यक है। उत्सव का अर्थ है जीवन ने हमें जो भी दिया है उसके प्रति अहोभाव। अस्तित्व हमें जो भी दे, उत्सव उसके प्रति धन्यवाद का भाव है, अहोभाव है। आचार्य श्री रजनीश योगा: दि अल्फा ऐंड द ओमेगा, अध्याय 4, #10 आचार्य श्री रजनीश ©KhaultiSyahi #khaultisyahi #osho #osho_quote #oshovichar #acharyarajneesh #oshorajneesh #humantouch