Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब तुम मेरे थे तब भी कहाँ मेरे थे रात और दिन में

जब तुम मेरे थे
तब भी कहाँ मेरे थे

रात और दिन में भी
कहाँ चाँद-तारे और सवेरे थे

आँखों में तब भी तुम्हारी
प्रेम के पल कहाँ ठहरे थे

कह सकूँ पिछला कुछ मीठा-सा
ऐसे लम्हें हमारे कहाँ बीते थे

चले तो थे साथ ही हम तब
पर पग एक साथ कहाँ बढ़े थे

साथ होकर भी तुम
तब भी साथ कहाँ मेरे थे
🌹 Copyright protected ©️®️
#mनिर्झरा 
#bestyqhindiquotes 
#वियोग_शृंगार_रस 
#yqhindi 
#yqdidi 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं
जब तुम मेरे थे
तब भी कहाँ मेरे थे

रात और दिन में भी
कहाँ चाँद-तारे और सवेरे थे

आँखों में तब भी तुम्हारी
प्रेम के पल कहाँ ठहरे थे

कह सकूँ पिछला कुछ मीठा-सा
ऐसे लम्हें हमारे कहाँ बीते थे

चले तो थे साथ ही हम तब
पर पग एक साथ कहाँ बढ़े थे

साथ होकर भी तुम
तब भी साथ कहाँ मेरे थे
🌹 Copyright protected ©️®️
#mनिर्झरा 
#bestyqhindiquotes 
#वियोग_शृंगार_रस 
#yqhindi 
#yqdidi 
#तुम्हारे_ख़्याल_और_मैं