Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये समय का पहिया है, जो किसी के लिए रुकता नहीं, ये

ये समय का पहिया है,
जो किसी के लिए रुकता नहीं,
ये निरंतर चलता ही रहता है,
अपने गर्भ में छुपाए है न जाने कितने राज,
देखे हैं इसने लाखों युगांतर,
श्रृष्टि को बनते और उसको बिगड़ते,
ये समय का पहिया सब कुछ दिखाता है,
अगर आज दुख है तो कल खुशी भी दिखाता है,
बड़ों बड़ों के घमंड को इसने पल में मिटाया है,
जिसने जैसा किया उसे इसने वैसा ही लौटाया है,
इससे बच पाना मुमकिन नहीं है किसी के लिए भी,
चाहें फिर लिया अवतार भगवान ने ही क्यों न हो,
सब कुछ चलता है श्रष्टि में इसी के अनुसार,
हर किसी को मिलता है सब कुछ,
बस इसी समय के अनुसार,
ना इससे पहले कोई कुछ पा सकता है,
ना ही इससे बदला जा सकता है,
बस चलता है अपनी रफ्तार से,
और मौके देता है सबको ये एक बार...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

#कविता_शिव_की_कलम_से

©Shivendra Gupta 'शिव' #समय_का_पहिया
#कविता_शिव_की_कलम_से
ये समय का पहिया है,
जो किसी के लिए रुकता नहीं,
ये निरंतर चलता ही रहता है,
अपने गर्भ में छुपाए है न जाने कितने राज,
देखे हैं इसने लाखों युगांतर,
श्रृष्टि को बनते और उसको बिगड़ते,
ये समय का पहिया सब कुछ दिखाता है,
अगर आज दुख है तो कल खुशी भी दिखाता है,
बड़ों बड़ों के घमंड को इसने पल में मिटाया है,
जिसने जैसा किया उसे इसने वैसा ही लौटाया है,
इससे बच पाना मुमकिन नहीं है किसी के लिए भी,
चाहें फिर लिया अवतार भगवान ने ही क्यों न हो,
सब कुछ चलता है श्रष्टि में इसी के अनुसार,
हर किसी को मिलता है सब कुछ,
बस इसी समय के अनुसार,
ना इससे पहले कोई कुछ पा सकता है,
ना ही इससे बदला जा सकता है,
बस चलता है अपनी रफ्तार से,
और मौके देता है सबको ये एक बार...

#शिवेन्द्र नाथ गुप्ता 'शिव'

#कविता_शिव_की_कलम_से

©Shivendra Gupta 'शिव' #समय_का_पहिया
#कविता_शिव_की_कलम_से