Nojoto: Largest Storytelling Platform

गाँव की सरहदों को, पार कर ,आती बस...जब पहुचती है,

गाँव की सरहदों को,
पार कर ,आती बस...जब पहुचती है,
शहर के शोर-गुल,और, मतलबी चौराहों पर...
रुकती है, कुछ अरमानो को
उनके गंतव्य तक ,छोड़ने के लिए
ठसा-ठस भरी बस से,उतरता है ...
'एक देहाती युवा'गेहूवा रंग वाला,
पैरो में चप्पल डाले,कंधे पर लाल गमछा
पीठ पर झोला,जिसमे, कुछ प्रतियोगी पुस्तके,
कुछ पुरानी नोट्स, कुछ देहाती लिबास,
ठूस-ठूस कर भरा होता हैहाँथ में एक गठरी,
जिसमे चावल, दाल , चना, आटा , बजरी
और महुआ की थैली...
अचानक, आधुनिक साज-सज्जा से युक्त
शहरी 'भीड़' घूरता हुआ,उससे धमकाता है...
तुम्हे यदि, हमारे...बीच रहना है,तो 
तुम्हे छोड़ना पड़ेगा,ये देहाती तौर-तरीके
ये गमछा, ये लिबास,ये चप्पल,इन गठरियों का साथ भी...
उसने स्वीकार की ,अपनाने को,
शहर के सारे तौर-तरीके..
लेकिन ,गठरियों का त्यागना भी...?नही !!
इन गठरियों में , महज,आटा,चावल,दाल, महुवा ही नहीं...
उसके माँ- बाप की उम्मीद ,सपने ,आस, प्यार , और विश्वास है
जिसे सर पर लाद कर ,खुद उसका बाप
बस स्टैंड तक ,छोड़ने आया था...
जिसे त्यागना , उसके लिए...
खुद के वजूद को खत्म 
करने जैसा है....
____________________________
© भाष्कर #NojotoQuote #देहाती #लड़का
गाँव की सरहदों को,
पार कर ,आती बस...जब पहुचती है,
शहर के शोर-गुल,और, मतलबी चौराहों पर...
रुकती है, कुछ अरमानो को
उनके गंतव्य तक ,छोड़ने के लिए
ठसा-ठस भरी बस से,उतरता है ...
'एक देहाती युवा'गेहूवा रंग वाला,
पैरो में चप्पल डाले,कंधे पर लाल गमछा
पीठ पर झोला,जिसमे, कुछ प्रतियोगी पुस्तके,
कुछ पुरानी नोट्स, कुछ देहाती लिबास,
ठूस-ठूस कर भरा होता हैहाँथ में एक गठरी,
जिसमे चावल, दाल , चना, आटा , बजरी
और महुआ की थैली...
अचानक, आधुनिक साज-सज्जा से युक्त
शहरी 'भीड़' घूरता हुआ,उससे धमकाता है...
तुम्हे यदि, हमारे...बीच रहना है,तो 
तुम्हे छोड़ना पड़ेगा,ये देहाती तौर-तरीके
ये गमछा, ये लिबास,ये चप्पल,इन गठरियों का साथ भी...
उसने स्वीकार की ,अपनाने को,
शहर के सारे तौर-तरीके..
लेकिन ,गठरियों का त्यागना भी...?नही !!
इन गठरियों में , महज,आटा,चावल,दाल, महुवा ही नहीं...
उसके माँ- बाप की उम्मीद ,सपने ,आस, प्यार , और विश्वास है
जिसे सर पर लाद कर ,खुद उसका बाप
बस स्टैंड तक ,छोड़ने आया था...
जिसे त्यागना , उसके लिए...
खुद के वजूद को खत्म 
करने जैसा है....
____________________________
© भाष्कर #NojotoQuote #देहाती #लड़का