Nojoto: Largest Storytelling Platform

White राह की धूल सी बिखरती है हाय लड़की वो प्यार

White राह की धूल सी बिखरती है 
हाय  लड़की वो प्यार करती है 

बात हर  एक सच्ची लगती है 
सच से वो जब कभी मुकरती है 

दिल जलो के भी घर हैं जल जाते 
शाम को जब गली में चलती है

वो सरेआम छत पे आती है 
आंख में मनचलों  के खलती है 

उसको खत में लिखा है बाबू ही 
ख्वाब में बचपने सी पलती है

मेरी बाहों में आ के कहने लगी 
बात झूठी हो रात ढलती है 

उसके बोसे से जिस्म जलने लगा 
और खुद मोम सी पिघलती है 

रात में छुप के बात करती है
सीम नाखून से बदलती है 

उसके घर जब भी पूजा होती है 
वो मेरे पास ही टहलती है 

भोज में उसकी ये शरारत  उफ्फ 
प्लेट में सब्जियां  उड़ेलती  है 

मुझसे नाराज लाल चेहरा यूं 
जैसी मा पूरियों  को तलती  है 

मेरी तकदीर ने कहा था कभी
वक्त  तदवीर ही बदलती है  

कोई दुनिया ही उसको दे दे मगर
नाम निर्भय का  ले बहलती  है

©निर्भय चौहान
  #love_shayari  करम गोरखपुरिया  Madhusudan Shrivastava  Rakhee ki kalam se   vandan sharma  Kumar Shaurya  शायरी लव लव शायरी शायरी हिंदी हिंदी शायरी शेरो शायरी