Nojoto: Largest Storytelling Platform

अजब दुनिया है नाशायर यहाँ पर सर उठाते हैं, जो शाय

अजब  दुनिया है नाशायर यहाँ पर सर उठाते हैं,
जो शायर हैं वो महफ़िल में दरी-चादर उठाते हैं!

तुम्हारे  शहर में  मय्यत को  सब काँधा नहीं देते-
हमारे गाँव में  छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं!

 मुनव्वर राना

©शब्दों के जादूगर
  #lightpole