तेरे ख्यालों पर ही साल ये ख़त्म हुआ है तेरी ख्वाहिशों से ही नये का आगाज़ है तुम ही वजह हो सब ख़ुशियों की तुमसे ही हर ख़ुशी की मुबारकबाद है आँखों में सजाए हैं हमने सपने फिर से किया भरोसा हवाओं पे फिर एकबार है ना फेरना नसीब अब मुंह तुम हमसे माँगा ख़ुदा से उन्हें आख़िरी बार है... #newyeareve #lastdayof2019 #youandme #love #desire #hope #hindishayari #hindipoetry