Nojoto: Largest Storytelling Platform

नीला आसमान,नीला समन्दर समन्दर में कश्ती, कश्ती में

नीला आसमान,नीला समन्दर
समन्दर में कश्ती, कश्ती में मैं और तुम,
दूर होकर,
गैरों की नजर से,
अपनों की नजर से,
शहर की भीड़ से,
सारे रास्ते चीर के,
डाली है हमने,
समन्दर में कश्ती, कश्ती में मैं और तुम,
यहां पे कोई,
हमें मिलने नहीं देताहै,
प्यार करने नहीं देता है,
पहरा है जमाने का,
बात करने नहीं देता है,
तो लेके चले हम,
समन्दर में कश्ती, कश्ती में मैं और तुम,
समन्दर में कश्ती, कश्ती में मैं और तुम,

©Sheel Sahab
  #कश्ती
#rositsurya
#PratibhaTiwari 
#khush 
#alkatandon 
#sunilkumarsharma 
#SaadAhmad 
#ravinandantiwari