Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मोमबत्ती लिए हाथों में। फिर रहे बाजारों में

White  मोमबत्ती लिए हाथों में।
फिर रहे बाजारों में।
न्याय की गुहार लगाते,
गली गली, चौराहों में।
नित नए अखबारों में।
संसद के गलियारों।
बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ ।
नारा गूंजे सरकारों में।
नित नए कानूनों में।
जाने कितनी फाइलों में।
न्याय की आस लिए,
आजीवन अक्ष्रु बहते नयनों में।
काश अगर मैं लड़का होती ।
अस्मत मेरी यूं ना लुटती ।
आज मैं भी होती जिंदा ,
खून से लथपथ लाश ना दिखती।
हर बेटी करे सवाल ।
क्या बेटी होना है जी जंजाल।
किस आज़ादी का जश्न मनाएं,
जब बलात्कार बने है उसका काल।

रश्मि वत्स।

©Rashmi Vats
  #Insaaf_kab_milega