Nojoto: Largest Storytelling Platform

यूँ ही सुबह से शाम होती है... एक सफर की एक रा



यूँ ही सुबह से शाम होती है...



एक सफर की एक राह 
रोज जहां, जिंदगी चलती है ।
बीच सफर रुकना नही
गर अच्छी, कुछ यादें जुड़ती है।।
उलझे सुलझे भावों में फसी
उम्मीद दबी, बीज नए बोती है।
नए पत्ते, पनपे हर दिन
यूँ ही सुबह से शाम होती है ।।

©गणेश चौधरी "बेफिक्र"
  Subah se sham hoti hai...
#cycle #daily #nojotohindi #life #tension #Destiny #majile