Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ अधूरा है, कुछ तो अधूरा है। कुछ वादे, कुछ किस्स

कुछ अधूरा है, कुछ तो अधूरा है।
कुछ वादे, कुछ किस्से, कुछ मुलाकातें, 
कुछ तो अधूरा है, अभी पूरी कहानी अधूरी है‌। 
जो जंग अभी खत्म ही नहीं हुई, जो मैंने कभी शुरू ही नहीं की, जिस जंग में सब लोग मुझे पहले से ही हारा हुआ समझ बैठे,
 उस जंग की जीत तक पहुंचने का मुकाम अभी अधूरा है।
मेरी हकीकत,
 एक दिन मेरी हकीकत मेरी नजरों में पलके उठाए खड़ी हो, मेरे सपने मेरी हकीकत की आंखों में आंखें डाल कर मेरे हौसले की दाद दे रहे हों,
इस सफ़र से उस पल तक का मुकाम अभी अधूरा है।
 खामियां हैं मुझ में कई, खामियां है मुझमें कई,
रास्ते भटके है मैंने कई ।
मुझे एतराज नहीं अगर तुम कहो मैं किसी के लायक नहीं,
मुझे एतराज नहीं अगर तुम कहो मैं किसी के लायक नहीं।
क्योंकि, अभी मेरा खुद को खुद के काबिल बनाने का सफर अधूरा है।
मैं कौन हूं शायद तुम कभी नहीं जान पाए,
मैं कौन हूं शायद तुम कभी नहीं जान पाए,
बस अनजान सीे पहचान को नाम देने का सफर अभी अधूरा है।। #NojotoQuote
कुछ अधूरा है, कुछ तो अधूरा है।
कुछ वादे, कुछ किस्से, कुछ मुलाकातें, 
कुछ तो अधूरा है, अभी पूरी कहानी अधूरी है‌। 
जो जंग अभी खत्म ही नहीं हुई, जो मैंने कभी शुरू ही नहीं की, जिस जंग में सब लोग मुझे पहले से ही हारा हुआ समझ बैठे,
 उस जंग की जीत तक पहुंचने का मुकाम अभी अधूरा है।
मेरी हकीकत,
 एक दिन मेरी हकीकत मेरी नजरों में पलके उठाए खड़ी हो, मेरे सपने मेरी हकीकत की आंखों में आंखें डाल कर मेरे हौसले की दाद दे रहे हों,
इस सफ़र से उस पल तक का मुकाम अभी अधूरा है।
 खामियां हैं मुझ में कई, खामियां है मुझमें कई,
रास्ते भटके है मैंने कई ।
मुझे एतराज नहीं अगर तुम कहो मैं किसी के लायक नहीं,
मुझे एतराज नहीं अगर तुम कहो मैं किसी के लायक नहीं।
क्योंकि, अभी मेरा खुद को खुद के काबिल बनाने का सफर अधूरा है।
मैं कौन हूं शायद तुम कभी नहीं जान पाए,
मैं कौन हूं शायद तुम कभी नहीं जान पाए,
बस अनजान सीे पहचान को नाम देने का सफर अभी अधूरा है।। #NojotoQuote