Nojoto: Largest Storytelling Platform

शिक्षक ही होते है ज्ञान, बुद्धि, विद्या के दाता,

शिक्षक ही होते है ज्ञान, बुद्धि, विद्या के दाता,
 जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता ।

थाम कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया,
 स्वर वयंजन की माला गुथ सुंदर हार बनवाया। 
जब कभी मै हुई निराश और कमजोर लक्ष्य से, 
मात-पिता सम नेह और प्यार का जोड़ा नाता ।

सृष्टि के कण-कण से साक्षात्कार करते हो सदा,
 देश-दुनिया का हाल शिक्षा के माध्यम से बताते।
 उज्वल भविष्य हो सके आज पर ही नीव धरते, 
जो कुछ भी हमें मिला है उसके तुम ही हो दाता।

जब कभी हो जाती भूल हमसे अज्ञानता वश, 
बन मार्गदर्शक बन ज्ञान की सच्ची राह दिखाते। 
जो तुम न आते जीवन मे हमारे ऐ गुरुदेव जी, 
सही गलत का बोध हमें तुम बिन कौन कराता ।।

©Archana Tiwari Tanuja
  #शिक्षकदिवस  #Teachersday 
#Nojoto #MyThoughts 
05/09/2023

शिक्षक ही होते है ज्ञान,बुद्धि,विद्या के दाता, 
जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता ।

थाम म कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया,

#शिक्षकदिवस #Teachersday Nojoto #MyThoughts 05/09/2023 शिक्षक ही होते है ज्ञान,बुद्धि,विद्या के दाता, जनमानस को राह दिखाते बन भाग्य विधाता । थाम म कर उगली हमे कलम पकड़ना सिखाया, #कविता

451 Views