Nojoto: Largest Storytelling Platform

बंजर भूमि को जिसने सतरंगी चुनर ओढ़ाई, सदियों सदियो

बंजर भूमि को जिसने सतरंगी चुनर ओढ़ाई,
सदियों सदियों से जिसने अपने खून पसीने से ना जाने कितने लोगों की भूख मिटाई,
जिसने अपनी भूमि को अपनी मां से ज्यादा प्यार किया, सर्दी, गर्मी ,बरसात हर मौसम में उसने अपनी मेहनत अपनी मातृभूमि पर कुर्बान की, कितने भी हो चाहे उतार-चढ़ाव फिर भी उसने अपना फर्ज निभाया, पूरी दुनिया में जिसे नेताओं ने अपनी राजनीति का सिक्का बनाया,
कर्जदार होते हुए भी अपनी अंतिम सांस तक उसने अपना फर्ज निभाया,
जी हां वह तड़पता, मर्यादित ,सहनशील मातृभूमि का रखवाला किसान कहलाया......
 #किसानn #नवरचना
👉6 से 8 पंक्तियों में ' किसान  ' (   पर आधारित ) पर अपनी रचना करें । 
हमारी टीम द्वारा पंक्तियों को 6 से 8 के बीच करना रचनाकारों को स्वतंत्रित करना है । 
👉@ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें । 
👉11:30 pm तक आपको रचना पोस्ट कर दें ।
 👉यह एक काव्य प्रतियोगिता है जिसमें कवियों को एक विषय दिया जायेगा जिससे सम्बंधित नियम उस विषय के caption में रहेगा ।
 👉@ प्रतिदिन एक रचना को विजयी घोषित किया जायेगा तथा नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम यदि दो रचनाओं में विभेद नहीं कर पाती है तो दोनों रचनाओं को सामान रूप से विजयी घोषित किया जायेगा ।
 👉रचना का चुनाव बिना किसी भेदभाव के नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम करेगी जिसपर कोई आपत्ति नहीं कर सकता ।
बंजर भूमि को जिसने सतरंगी चुनर ओढ़ाई,
सदियों सदियों से जिसने अपने खून पसीने से ना जाने कितने लोगों की भूख मिटाई,
जिसने अपनी भूमि को अपनी मां से ज्यादा प्यार किया, सर्दी, गर्मी ,बरसात हर मौसम में उसने अपनी मेहनत अपनी मातृभूमि पर कुर्बान की, कितने भी हो चाहे उतार-चढ़ाव फिर भी उसने अपना फर्ज निभाया, पूरी दुनिया में जिसे नेताओं ने अपनी राजनीति का सिक्का बनाया,
कर्जदार होते हुए भी अपनी अंतिम सांस तक उसने अपना फर्ज निभाया,
जी हां वह तड़पता, मर्यादित ,सहनशील मातृभूमि का रखवाला किसान कहलाया......
 #किसानn #नवरचना
👉6 से 8 पंक्तियों में ' किसान  ' (   पर आधारित ) पर अपनी रचना करें । 
हमारी टीम द्वारा पंक्तियों को 6 से 8 के बीच करना रचनाकारों को स्वतंत्रित करना है । 
👉@ Collab करने के बाद कमेंट में Done लिखें । 
👉11:30 pm तक आपको रचना पोस्ट कर दें ।
 👉यह एक काव्य प्रतियोगिता है जिसमें कवियों को एक विषय दिया जायेगा जिससे सम्बंधित नियम उस विषय के caption में रहेगा ।
 👉@ प्रतिदिन एक रचना को विजयी घोषित किया जायेगा तथा नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम यदि दो रचनाओं में विभेद नहीं कर पाती है तो दोनों रचनाओं को सामान रूप से विजयी घोषित किया जायेगा ।
 👉रचना का चुनाव बिना किसी भेदभाव के नवरचना साहित्य पब्लिकेशन्स  की टीम करेगी जिसपर कोई आपत्ति नहीं कर सकता ।