Nojoto: Largest Storytelling Platform

सारी बिसातें हार गए, साहस का चोला ढक कर। हार ही मि

सारी बिसातें हार गए,
साहस का चोला ढक कर।
हार ही मिली अभिमन्यु,
तुझे चक्रव्यूह में फंस कर।।

हां; शूरता में प्रखर हुए,
रण विद्या में तुम तप कर।
अपनों के ही घात आगे,
मिली यूं बेबस मृत्यु तत्पर।।

©गुस्ताख़शब्द
  #KEEPSMEGOING #lovely #hatred #Folk  #Mahabharat #गुस्ताख़शब्द #कहानी #सार #lesson