हजारों वर्षों से चली आ रही सनातन परंपरा जिस सनातन धर्म से कई धर्मों का उदय हुआ आज वही सनातन धर्म मृत प्राय पड़ा हुआ है असल में इसका कारण इसमें आए हुए लोगों की उदासीनता है जिस धर्म के लिए पूर्व के आचार्यों ने अपने जन्म को आहूत किया वह सनातन धर्म आज गुमनामी के अंधेरों में पड़ा है आइए हम सब सुना तभी इस धर्म की पालना करें क्योंकि धर्म की रक्षा का बीड़ा एक को नहीं सभी को उठाना पड़ता है धर्म रहेगा तो हम सब रहेंगे अगर धर्म ही नहीं रहेगा तो हम कहां से रहेंगे आइए इस दिवाली हम लोग एक उत्तम दिवाली मनाए भगवान की फोटो से निर्मित कोई भी वस्तु खरीदने से पहले कृपया सोचें और विचार करें