आज फिर टूटते तारे से मांगी है दुआ तुम्हारी आंखों का मैं ख़ूबसूरत ख़्वाब बन जाऊं... दुआ ये की इत्तेफा़क से भी कभी वो इत्तेफा़क ना हो की मैं तुमसे कभी मिल जाऊं.... मै नहीं चाहती तुम्हारा ख़ूबसूरत ख़्वाब हक़ीक़त में ढ़ल कर बदसूरत हो कभी..... है तमन्ना कि बन कर तेरे आंखों का ख़ूबसूरत ख़्वाब उम्र भर के लिए रह जाऊं आज फिर टूटते तारे से मांगी है दुआ तुम्हारी आंखों का मैं ख़ूबसूरत ख़्वाब बन जाऊं..... ©Chanchal Chaturvedi #ख़्वाब_बन_जाऊं #Chanchal_mann #nazm #Shayari #Feeling #loyalty