White अब लड़ रहा हूँ, खुद से, हालात से. दिल से, जज़्बात से, तन्हा दिन से,सूनी रात से, अब लड़ रहा हूँ। अजब से डर से, अगर, मगर से, ज़िन्दगी के सफ़र से, वक़्त के असर से, अब लड़ रहा हूँ। दर्द भारी है, अकेलापन तारी है, जाने किस किस की उधारी है, ज़िन्दगी ढोते गुज़ारी है, मानता रहा सब, अब अड़ रहा हूँ मैं लड़ रहा हूँ। ©Madhav Awana #sad_qoute #motivate #lovequotes #HindiPoem #Shayari #MadhavAwana अब लड़ रहा हूँ..... सायरी मोटिवेशन 'हिंदी मोटिवेशनल कोट्स'