Nojoto: Largest Storytelling Platform

चंद्रमा बलवान होने पर यदि चंद्रमा बलवान हो तो धन

चंद्रमा बलवान होने पर 
यदि चंद्रमा बलवान हो तो धन वृद्धि आसानी से होती है 
परिवार में वृद्धि 
अच्छा भोजन कार्यों में सफलता अधिक मित्र इत्यादि होते हैं
 जातक को माता का सुख प्राप्त होता है।

चंद्रमा कमजोर होने पर
 यदि चंद्रमा कमजोर हो तो धन कम हो जाता है 
धन आगमन में रुकावटें पैदा होती है 
मानसिक परेशानी परिवार में क्लेश 
अपने ही लोगों से दुश्मनी उदासीनता 
किसी बड़े व्यक्ति से दुश्मनी और उसके कारण उदासीनता 
और उद्वेग माता को कष्ट होता है 
जातक वात और कफ बिगड़ जाने से अस्वस्थ होता है

©शैलेन्द्र यादव
  #ज्योतिषी_की_कलम_से