Nojoto: Largest Storytelling Platform

BeHappy पत्ते है ख्वाहिशें मेरी,ख़्वाब पूरी डाली ह

BeHappy  पत्ते है ख्वाहिशें मेरी,ख़्वाब पूरी डाली है..!
तेरी ये सादगी जैसे,उगते सूरज की लाली है..!

जड़ों सा मजबूत इरादा,घर तुझ बिन मेरा ख़ाली है..!
तेरे संग होली मेरी,तुझसे ही दिवाली है..!

मेरे ख़्यालों की तू,ख़ूबसूरत वैशाली है..!
लिखे मेरे अल्फ़ाज़ों की,बढ़िया सी कव्वाली है..!

उजड़े जीवन को सुसज्जित कर,सार्थक बनाने वाली है..!
तक़दीर की तस्वीर बदली,तुझसे जीवन में ख़ुशहाली है..!

जगमगाता है अब जीवन जानम,तू मेरे लिए भाग्यशाली है..!
सूखे बंजर ख़्यालों में,तू ख़ुशियों की हरयाली है..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #beHappy #teriyesaadgi