Nojoto: Largest Storytelling Platform

मां भवानी, पार्वती के लाल तुम गणेश, तु

मां भवानी, पार्वती के लाल तुम गणेश,
            तुमको मनाऊं, भोग लगाऊं देवा गणेश।
एक दंत, दयावंत तुम ब्रह्मा, विष्णु, महेश,
            पल भर में तुम सारे काटो विघ्न, कलेश।
मां आज्ञा की खातिर शीश कर दिया दान,
            कीर्ति तुम्हारी ऐसी की सारा जग करे गुणगान।
ॠद्धि, सिद्धि के दाता, भाग्य विधाता, गिरिजा नन्दन 
            मृत्युंजय के लाल, शुभ लाभ तुम्हारे लाल।
तुम शुभारंभ, वीर गणपति, सृष्टि गणपति,
            डिंक तुम्हारा वाहन, हें अरूणवर्ण, विघ्नराज।
हें प्रणव, गजानन बाबा सुन लो मेरी आज,
            मनमोहक हें छवि तुम्हारी, मैं मनाऊं आज।
मैं बालक तुम्हारे द्वारा आया आज,
            हे गणाध्यक्ष, तुम पल में सवारो काज।
लडूअन का मैं भोग लगाऊं और करु श्रृंगार,
           कमल पुष्प की माला लाया, पहनो मेरी सरकार। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
#गणेशचतुर्थी #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
मां भवानी, पार्वती के लाल तुम गणेश,
            तुमको मनाऊं, भोग लगाऊं देवा गणेश।
एक दंत, दयावंत तुम ब्रह्मा, विष्णु, महेश,
            पल भर में तुम सारे काटो विघ्न, कलेश।
मां आज्ञा की खातिर शीश कर दिया दान,
            कीर्ति तुम्हारी ऐसी की सारा जग करे गुणगान।
ॠद्धि, सिद्धि के दाता, भाग्य विधाता, गिरिजा नन्दन 
            मृत्युंजय के लाल, शुभ लाभ तुम्हारे लाल।
तुम शुभारंभ, वीर गणपति, सृष्टि गणपति,
            डिंक तुम्हारा वाहन, हें अरूणवर्ण, विघ्नराज।
हें प्रणव, गजानन बाबा सुन लो मेरी आज,
            मनमोहक हें छवि तुम्हारी, मैं मनाऊं आज।
मैं बालक तुम्हारे द्वारा आया आज,
            हे गणाध्यक्ष, तुम पल में सवारो काज।
लडूअन का मैं भोग लगाऊं और करु श्रृंगार,
           कमल पुष्प की माला लाया, पहनो मेरी सरकार। आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ। 
#गणेशचतुर्थी #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi