Nojoto: Largest Storytelling Platform

कभी हवा चूम लेगी,कभी बादल चूम लेंगे रह गया कुछ बाक

कभी हवा चूम लेगी,कभी बादल चूम लेंगे
रह गया कुछ बाकी,तो अधर चूम लेंगे

घुल जाओ मेरी ज़ुबां पर,बनके गुड़ की डली तुम
रह जाए कोई कमी तो,तुम्हें हर पहर चूम लेंगे

आए हो मेरी पनाह में,जरा थोड़ी देर ठहरो
तुम खुश्बू, मैं हवा हूँ,तुम्हें शाम-ओ-सहर चूम लेंगे

तुम बहती हुई नदी हो,मैं ठहरा हुआ हूँ पानी
जब चाँद का होगा इशारा,बनके लहर चूम लेंगे

कभी सुबह जगेगी,कभी साँझ ढ़लेगी
सूरज बीच में जब रूकेगा,बनके दोपहर चूम लेंगे

तुम्हें क्या पता है,दिल में क्या छिपा है
तुम होठों से लगा लो,हम जहर चूम लेंगे....
© abhishek trehan







  #इश्क़ #चूमलेंगे #lovestory #romanticquotes #manawoawaratha #moonsandmoans #yqbaba #yqdidi
कभी हवा चूम लेगी,कभी बादल चूम लेंगे
रह गया कुछ बाकी,तो अधर चूम लेंगे

घुल जाओ मेरी ज़ुबां पर,बनके गुड़ की डली तुम
रह जाए कोई कमी तो,तुम्हें हर पहर चूम लेंगे

आए हो मेरी पनाह में,जरा थोड़ी देर ठहरो
तुम खुश्बू, मैं हवा हूँ,तुम्हें शाम-ओ-सहर चूम लेंगे

तुम बहती हुई नदी हो,मैं ठहरा हुआ हूँ पानी
जब चाँद का होगा इशारा,बनके लहर चूम लेंगे

कभी सुबह जगेगी,कभी साँझ ढ़लेगी
सूरज बीच में जब रूकेगा,बनके दोपहर चूम लेंगे

तुम्हें क्या पता है,दिल में क्या छिपा है
तुम होठों से लगा लो,हम जहर चूम लेंगे....
© abhishek trehan







  #इश्क़ #चूमलेंगे #lovestory #romanticquotes #manawoawaratha #moonsandmoans #yqbaba #yqdidi