Nojoto: Largest Storytelling Platform

*✍🏻“सुविचार"*📝 *“16/8/2021”* *“सोमवार”* क्या

*✍🏻“सुविचार"*📝 
*“16/8/2021”*
 *“सोमवार”*

क्या किसी “वन” में आपने “आग” 🔥 लगते हुए देखा है कैसी “भयानक आग” लगती है,
समस्त “वन” को “जला” देती है वहां से जो “वनस्पति” मिलती है,वहां से जो “औषधि” मिलती है 
वो सब “नष्ट” कर देती है,
जो “पशु-पक्षी” होते है वो अधिकतर अपने “प्राण” गवा देते है “शेष” बचे हुए “निर्वासित” हो जाते है,
लेकिन आपने सोचा “वन” में “आग” लगती कैसे है ?
उन छोटे छोटे “सुखे पत्तों” के कारण,उन “टहनियों” के कारण वो जो कभी “वृक्ष” का ही “भाग” हुआ करती थी,
इससे आपको क्या “सीख” मिलती है ?
यदि कोई अपना है जो किसी
 “उपयोग” का नहीं है
 इस कारण उसे “स्वयं” से दुर मत किजिए,
यदि उसे “सहायता की आवश्यकता” है,
उसकी “सहायता” किजिए,यदि उसे “साथ की आवश्यकता” है तो साथ निभाइए,“निःस्वार्थ भाव” से 
अपनो को “विकास” की ओर ले जाईए,
अपने “स्वार्थ” के कारण अपनो को 
अपने “जीवन” में मत रखिएगा...
*“अतुल शर्मा🖋️* *📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“16/8/2021”*🖋️
📘✨ *“सोमवार”*✨📙

#“वृक्ष”

#“वन”
*✍🏻“सुविचार"*📝 
*“16/8/2021”*
 *“सोमवार”*

क्या किसी “वन” में आपने “आग” 🔥 लगते हुए देखा है कैसी “भयानक आग” लगती है,
समस्त “वन” को “जला” देती है वहां से जो “वनस्पति” मिलती है,वहां से जो “औषधि” मिलती है 
वो सब “नष्ट” कर देती है,
जो “पशु-पक्षी” होते है वो अधिकतर अपने “प्राण” गवा देते है “शेष” बचे हुए “निर्वासित” हो जाते है,
लेकिन आपने सोचा “वन” में “आग” लगती कैसे है ?
उन छोटे छोटे “सुखे पत्तों” के कारण,उन “टहनियों” के कारण वो जो कभी “वृक्ष” का ही “भाग” हुआ करती थी,
इससे आपको क्या “सीख” मिलती है ?
यदि कोई अपना है जो किसी
 “उपयोग” का नहीं है
 इस कारण उसे “स्वयं” से दुर मत किजिए,
यदि उसे “सहायता की आवश्यकता” है,
उसकी “सहायता” किजिए,यदि उसे “साथ की आवश्यकता” है तो साथ निभाइए,“निःस्वार्थ भाव” से 
अपनो को “विकास” की ओर ले जाईए,
अपने “स्वार्थ” के कारण अपनो को 
अपने “जीवन” में मत रखिएगा...
*“अतुल शर्मा🖋️* *📝“सुविचार"*📝 
🖊️*“16/8/2021”*🖋️
📘✨ *“सोमवार”*✨📙

#“वृक्ष”

#“वन”
atulsharma6011

Atul Sharma

New Creator