Nojoto: Largest Storytelling Platform

(नटखट मोहन) नटखट मोहन वासुदेव नन्दन देवकी पुत्र

(नटखट मोहन)
नटखट मोहन 
वासुदेव नन्दन 
देवकी पुत्र
यशोदा सूत 
राधा प्रिय 
संत शिरोमणि 
कृष्ण मोहन
सुदर्शनधारी
राधा, रुक्मिणी जीवन साथी
अद्भुत गुण सम्पन्न 
मथुरावासी 
उज्जयिनी में शिक्षा लिए
योद्धा, सारथी, देवता बन
भक्तों के मानस पर अंकित 
गीता का उपदेश दिये
प्रेम और मित्र का प्रतीक बन
सम्पूर्ण ब्रह्मांड में जाने गये
द्वारिकाधीश प्रेममोहन 
प्रेम का प्रतीक बन छा गये 
सबके मन को भा गये

राधे राधे

©संगीत कुमार #Janamashtmi2020
(नटखट मोहन)
नटखट मोहन 
वासुदेव नन्दन 
देवकी पुत्र
यशोदा सूत 
राधा प्रिय 
संत शिरोमणि 
कृष्ण मोहन
सुदर्शनधारी
राधा, रुक्मिणी जीवन साथी
अद्भुत गुण सम्पन्न 
मथुरावासी 
उज्जयिनी में शिक्षा लिए
योद्धा, सारथी, देवता बन
भक्तों के मानस पर अंकित 
गीता का उपदेश दिये
प्रेम और मित्र का प्रतीक बन
सम्पूर्ण ब्रह्मांड में जाने गये
द्वारिकाधीश प्रेममोहन 
प्रेम का प्रतीक बन छा गये 
सबके मन को भा गये

राधे राधे

©संगीत कुमार #Janamashtmi2020